कल एक विस्फोट हुआ
कुछ अपने खो गए
फिर परायों के दौरे हुए
मंत्रियो की बयानबाजी हुई
आतंकियों के ई-मेल मिले
आखबार के पन्ने काले हुए
चौकसी कुछ बडा दी गई
अपराधियों के चित्र जारी किये
एक दूसरे पर आरोप मढ़े गए
एक मंत्री के त्यागपत्र की माग हुई
परिवारों को मुआवजा दिया गया
आखी में समीति बैठा दी गयी
देखो... जाँच कब तक पूरी होती है
लकिन आज ये शहर फिर तैयार है
इसे नए विस्फोट का इन्तजार है ..
~अज़ीम
No comments:
Post a Comment