कुछ कुलीन, कुछ दलित
कुछ ठहरे , कुछ चालित
कुछ ऊचे, कुछ नीचे
कुछ रूठे, कुछ रीझे
कुछ नेता, कुछ चमचे
कुछ धोती,कुछ गमझे
कुछ तुच्छ, कुछ महान
कुछ गीता, कुछ कुरआन
कुछ वीर , कुछ कायर
कुछ कवी, कुछ शायर
कुछ नौकर, कुछ घराने
कुछ मोर्डन, कुछ पुराने
ऊपर वाले ने भी जलवे दिखाए है
मनुष्यों के भी कई प्रकार बनाए है
दो आखे ,दो पैर, दो कान..
और सर पर बाल है
मैंने तो दंगो में देखा था
की खून सभी का लाल है ..
~अज़ीम
No comments:
Post a Comment