तुम्हेँ याद तो होगा
एक बार
तुम से
पूछा था मैंने
तुम जब रोती हो तो क्या होता है
तुमने कहा था
सब कुछ भीग जाता है
बह जाता है मन का गुबार
धुल जाता है मन का मैल
एक भीना भीना एहसास होता है
जैसे किसी अपने को फिर पा लिया हो .......
तुम्हे पता है
कल रात मै भी बहुत रोया हू
तुमने सुना तो होगा
की मेरे शहर में कल बारिशा हुई थी....
~अज़ीम
No comments:
Post a Comment